अमरावती में पहली बार जिलास्तरीय साइकलिंग स्पर्धा 8 को
अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव अतुल कलमकर ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.23 – अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन, दिशा संस्था, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय व हव्याप्रमं व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन व मनपा अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 8 जनवरी 2023 को अमरावती में पहली बार भव्य जिलास्तरीय ओपन साइकलिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी एसोसिएशन के अतुल कलमकर ने आज पत्रकार परिषद में दी.
अतुल कलमकर ने बताया कि, 8 जनवरी सुबह 6.30 बजे इस स्पर्धा की शुरुआत होगी. इसमें 14, 17, 19 और 25 वर्ष आयुवर्ग के युवक , युवतियां शामिल होंगे. स्पर्धा चार गुटों में रखी गई है. इसमें करीबन 500 से 600 शालेय, कनिष्ठ महाविद्यालयीन व महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे. यह स्पर्धा रहाटगांव के गौरी इन के पास से शुरु होने वाले एक्सप्रेस हाईवे के जुना टोल नाका से आरंभ होगी. जो कोंडेश्वर चौक वाय पाँईंट मार्ग तक रहेगी. स्पर्धा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति ली गई है. स्पर्धा में शामिल होने वाले स्पर्धकों को हेल्मेट अनिवार्य किया गया है. प्रथमोपचार सेवा व वैद्यकिय अधिकारियों का दल इस अवसर पर उपस्थित रहेगा. स्पर्धा में शामिल सभी स्पर्धकों को ऑनलाइन फिनिशर-ई सर्टीफिकेट दिया जाएगा. जिस खिलाडी के पास हेल्मेट नहीं है, उन्हें आयोजकों व्दारा हेल्मेट प्रदान किया जाएगा. विजयी स्पर्धकों को आकर्षक नकद पुरस्कार व पदक प्रदान किया जाएगा, ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में अतुल कलमकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, श्रीराम देशपांडे, पियुष क्षीरसागर, सचिन पारेख, सागर धनोडकर, प्रवीण जयस्वाल ने दी.