अमरावती/दि.25 – बडनेरा के एस.एल. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में हाल ही में जिलास्तरीय भव्य रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में अनेक नामांकित कंपनियों को आमंत्रित किया गया था. इसमें प्रमुख रुप से 463 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया. जिसमें से 263 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया.
इसमें महिन्द्रा अंड महिन्द्रा पुणे -30, धुत ट्रान्समिशन औरंगाबाद-15,डेना इंडिया पुणे-20, फ्लॅश इलेक्ट्रॉनिक्स पुणे-15, एम्पेनॉल इंडिया लि.पुणे-20, गॅबरील इंडीया लि.पुणे-10, टाटा मोटर्स पुणे- 45,बजाज ऑटो औरंगाबाद-15,गिरनार होन्डा अमरावती-15, लोकमान्य कृषि विकास फार्मर प्रोड्युसर कंपनी लि. औरंगाबाद-17, एल एंड टी-55 व अन्य शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों का भी इसमें समावेश था. वहीं 88 अॅपीयर विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रशांत लांडे व व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण प्रादेशिक कार्यालय के सहा. संचालक नरेन्द्र येते एवं बडनेरा पुलिस थताने के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार उपस्थित थे. सभी मान्यवरों का संस्था की ओर से प्राचार्य के हाथों पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.रोजगार सम्मेलन की सफलतार्थ प्राचार्य भुषण दहीकर,सुनील टुले,अभिजीत लांडे,अतुल दिघाडे,मो. जमीर, विनोद नानोटकर,मंगेश भटकर,यश लाडोले,विकेश गिलबे,विष्णु लांजुलकर, सुरज अंबाडकर ने परिश्रम किया.