अमरावती

जिजाऊ ब्रिगेड की जिलास्तरीय निबंध स्पर्धा हुई

प्रथम मनीषा देशमुख, द्वितीय ज्योती माने, सोनाली गोंदेकर, तृतीय कांचन मुरके को पुरस्कार घोषित हुए

अमरावती/दि.29 – जिजाऊ ब्रिगेड की ओर से आयोजित स्वराज्य रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज जयंती निमित्त निबंध, लेखन स्पर्धा में मनीषा देशमुख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दूसरा स्थान ज्योती विजय माने, तीसरा स्थान कांचन अभिषेक मुरके ने प्राप्त किया. जिजाऊ ब्रिगेड की ओर से संभाजी महाराज की जयंती निमित्त संभाजी महाराज का इतिहास यह है कि इस निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा के संयोजक के रूप में हर्षा ढोक, सुषमा वर्बे, मंजुषा पाथरे, भारती मोहकार, मंजु ठाकरे, प्रतिभा देशमुख ने काम देखा. इस स्पर्धा में सैकडो स्पर्धको ने सहभाग लिया. इसमें अच्छी लिखावट के संबंध मेें चार स्पर्धको की नियुक्ति की गई. इसमें पहला नंबर मनीषा देशमुख, दूसरा नंबर ज्योती विजय माने व सोनाली चारूदत्त गोंदेकर तथा तीसरा नंबर कांचन अभिषेक मुरके को दिया गया और उन्हें मान्यवरों के हाथों पुरस्कार वितरित किया जायेगा. निबंध परीक्षण का काम डॉ. वैशाली ुगुडधे, ज्योती ओगले,प्रतिभा रोडे, कल्पना बुरंगे, शीला पाटिल ने संभाला. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंजली ठाकर, भाग्यश्री मोहिते, अर्चना सवाई, सुचिता देशमुख, अढाऊ, योगिता देशमुख, संध्या देशमुख, सारिका बोरकर, योजना मेटे, मयुरा देशमुख, कीर्ति माला चौधरी, कांचन उल्हे, जिजाऊ ब्रिगेड के जिलाध्यक्षा मनाली तायडे ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button