अमरावती

शिक्षक समिति महिला आघाडी का जिलास्तरीय स्नेहमिलन

जिले की सैकडों महिला शिक्षिकाओं ने लिया सहभाग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की जिला महिला आघाडी का जिलास्तरीय महिला स्नेहमिलन समारोह संत गाडगेबाबा सभागृह यह पर रविवार को संपन्न हुआ. स्नेहमिलन समारोह की शुरुआत क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन से की गई. इस अवसर पर प्रत्येक महिला शिक्षिकाओं का स्वागत हल्दी कुमकुम व भेंट वस्तु देकर किया गया. समारोह के दौरान विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें महिलाओं के लिए गेसिंग गेम, गायन स्पर्धा, बॉल गेम, वन मिनट शो, उखाणे स्पर्धा का समावेश था. सभी महिलाओं ने स्पर्धाओं में बढ-चढकर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत अश्विनी जगताप के ओम नम: शिवाय इस वेलकम डॉन्स से की गई. इस अवसर पर स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया था. समारोह में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक समिती के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राठी, जिला सरचिटणीस संभाजी रेवाले, कार्याध्यक्ष मनीष काले, राज्य प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर, तहसील अध्यक्ष अजयानंद पवार, उमेश चुनकीकर, तुलसीदास धांडे, छगन चौधरी, योगीराज मोहोड, सुनिल बोकाडे, गजानन कावलकर, रामदास भाग्यवंत, प्रमोद ढाकुलकर, देवेंद्र खैर, सुने सर ने सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोकुलदास राठी ने मार्गदर्शन किया.
महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, राज्य महिला प्रतिनिधि प्रविणा कोल्हे, प्रदेश सरचिटणीस योगिता जिरापुरे, कार्याध्यक्षा सुषमा वानखडे, कोषाध्यक्षा भावना ठाकरे, संचालिका अर्चना सावरकर प्रमुख रुप से उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन योगीता जिरापुरे ने किया. भावना ठाकरे, लिनता पवार, सुषमा वानखडे ने निरिक्षण किया. इस अवसर पर लता टेंबरे, लता उदापुरे, स्वाती चव्हाण, प्रतिमा बोंडे, जयश्री खोंबरे, अंजली होले, प्रियंका देशमुख, मोनीका देशमुख, सुनिता ठाकुर, ममता मात्रे, सविता ढाकरे, संध्या पाटील, ज्योत्स्ना शेटे, सुशिला आत्राम, मालती कांडलकर, शुभांगी निंबोले सहित जिले भर से सैकडों महिला शिक्षक उपस्थित थी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सरिता काठोले, योगीता जिरापुरे, भावना ठाकरे, मोनिका देशमुख, दिपक काटोले, सौरभ काठोले ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button