अमरावती

हनुमान मंदिर सभागृह मायानगर में जिलास्तरीय कराटे स्पर्धा

दी फाइटर स्पोर्ट क्लब के खिलाडियों की सफलता

अमरावती/दि.10 – हाल ही में युथ स्पोर्टस डेवलपमेंट मल्टीपर्पज असो. महाराष्ट्र डिस्ट्रिक्ट अम्युचर स्पोर्ट कराटे डो असो. अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में नांदेड में हो रही राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा के चयन जांच के लिए दूसरी जिलास्तरीय कराटे स्पर्धा श्री हनुमान मंदिर सभागृह माया नगर में संपन्न हुई. इस स्पर्धा में लगभग अमरावती जिले की सभी तहसील के कराटे खिलाडियों ने सहभाग लिया. स्पर्धा में बडनेरा शहर के सेंसाई सोनल रंगारी के मार्गदर्शन में छोटे-बडे खिलाडियों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण,रजत, कांस्य पदक प्राप्त कर सफलता हासिल की.
इन खिलाडियों में नैतिक सांवत, आर्यन नागदिवे, रिदम रंगारी, श्रावस्ती कठाने, सपना सावध ने स्वर्ण पदक, दीप निमगडे, आर्यन जैन, मो. अदान कुरैशी, समृद्धि नीमगडे, सिद्धि गायकवाड, ईश्वरी रोंघे, गौरी कदम ने रजत पदक तथा मयूर ब्राह्मणकर, हरिश ब्राह्मणकर, अंश शेलके, कलस रंगारी, आर्या जैन, साक्षी मोडक, सपना सावंत ने कांस्य पदक हासिल किया. उसी प्रकार हर्षित रंगारी, मो. अतिब कुरैशी, स्वरुप नागदेवे, उज्जवल दुबे, राधिका गणवीर, विजया गजभवरे, स्वंधी नागदेवे, आर्या ढोके ने खेल का सुंदर प्रदर्शन कर स्पर्धा में सहभाग लिया. इन सभी खिलाडियों को कराटे पदक व प्रशस्तीपत्र प्रदान किए गए.
सभी खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई सोनल रंगारी, सेंसाई संघर्षक बडगे, सेंसाई श्रीकांत शिंदे, आयोजक शुभम इंगले, पीयुष खंडारे व अपने माता-पिता को दिया. सभी खिलाडियों का बडनेरा के नगर सेवक प्रकाश बनसोड, ललित झंझाड, अर्चना धामने, ईश्रत बानो, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल श्रृंगारे, बंडू धामने, अजय जयस्वाल, उमेश मेश्राम, लईक पटेल, मनोज गजभिए, प्रा. अमोल मिलखे व्दारा अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button