अमरावती

1 मई को जिलास्तरीय लावणी स्पर्धा

संकल्पसखी परिवार का आयोजन

अमरावती/ दि.30-संकल्पवेद बहुउद्देशीय संस्था अमरावती अंतर्गत महिलाओं के लिए कार्यरत कट्टा संकल्पसखी परिवार की ओर से 1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर जिलास्तरीय लोककला लावणी स्पर्धा का आयोजन शाम 5 बजे नागपुर रोड पर स्थित जिजाऊ प्रतिष्ठान मराठा नगरी में किया गया है. महाराष्ट्र की लोककला के नाम से लावणी को पहचाना जाता है. लोककला को बढावा देने के उद्देश्य से संकल्पसखी परिवार व्दारा महाराष्ट्र दिन के अवसर पर आयोजन किया गया है.
लावणी स्पर्धा में नगद रकम सहित पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. स्पर्धा का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया जाएगा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी करेंगे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर जिजाऊ ब्रिगेड की मयूरा देशमुख, मराठा सेवा संघ के अरिवंद गावंडे, अनिल टाले, बिल्डर एसो. के प्रकाश राउत, कांचन रिसोड के संचालिका कांचन उल्हे, उद्योजक तथा समाजिक कार्यकर्ता नितिन कदम, रंगोली पर्ल के नितिन देशमुख, रियाज कलेक्शन के मनोज खत्री, भेरडे इंशोरंस सर्विस के धीरज भेरडे, फैशन स्ट्रीट के गौरव मंदानी, मनसे महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा वृंदा मुक्तेवार, उद्योजिका रंजना बिडकर, ओवी बहुउद्देशीय संस्था की शरयु ठाकरे उपस्थित रहेगी. स्पर्धा में शहर व परिसर के कला प्रेमियों से उपस्थित रहने का आवाहन सखीसंकल्प की अध्यक्षा पूनम पाटिल, धनश्री प्रोडक्शन की संचालिका मंजू ठाकरे, आरती बोंदरकर, डॉ. मिनल चौधरी, कुंदा पुसतकर ने किया है.

Related Articles

Back to top button