अमरावती/ दि.14– रॉक फिटनेस जीम व्दारा अमरावती जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन की मान्यता से स्वर्गीय दिलीप केशवराव विजयकर की स्मृति में भव्य जिला स्तरीय नोवायसेस वीरशैेव कक्क्याश्री शरीर सोैष्टव स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व महापौर विलास इंगोले, शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील खराटे, नितीन काले, ऋषिकेश देशमुख, अल्पेश जुनघरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस स्पर्धा में शरीर सौष्टव इसी तरह मेन्स फिजिक इस तरह दो प्रकार लिए गए थे. कोरोना के नियमों का पालन कर पुलिस के बंदोबस्त में स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जजिंग पैनल में विदर्भ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू सोनोने, सचिव संतोष कुकडे, नागेश डोंगरे, उपाध्यक्ष नसिर खान, महासचिव जंगी जादू संपत, चंद्रपुर के सचिव शरद पतरंगे, अनुज सोनी, निलेश सवई, अलताफ जावेद, रोशन सवई, आनंद लुंगीकर, चेतन वानखडे ने इस स्पर्धा का मूल्यांकन किया.
55 किलो वजन समूह में शेख शहजाद प्रथम, मोहम्मद सलीम व्दितीय, देशमुख तृतीय, 60 किलो वजन समूह में शोहल खान प्रथम, सूरज वासनकर व्दितीय, राम मांडेकर तृतीय, 65 किलो वजन समूह में अक्षय कुसराम प्रथम, शेख मुश्ताक व्दितीय, उत्कर्ष मानकर तृतीय, 70 किलो वजन समूह में इमरान खान प्रथम, श्याम यादव व्दितीय, साबीर शेख तृतीय, 70 किलो से अधिक वजन समूह में आयुष बजाज प्रथम, अब्दुल एहफान व्दितीय, समीर चोैधरी तृतीय रहे. मेन्स फिजिक्स में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन अक्षय कुसराम और ओपन बॉडी बिल्डिंग में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का सम्मान आयुष बजाज ने प्राप्त किया. इस स्पर्धा को सफल बनाने के लिए दिपक विजयकर, रॉक फिटनेस के संस्थापक राजेश विजयकर, निसार खान, अनवर खान, अब्दुल राजिक आदि ने अथक प्रयास किये.