अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का समापन

प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे के हस्ते विजेताओं को पुरस्कार प्रदान

अमरावती/ दि. 17-जिप शिक्षा विभाग द्बारा तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन श्री शिवाजी शारीरिक महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया था. तीन दिन तक चले प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में धारणी पंस ने अपनी जीत की परंपरा कायम रखते हुए प्राथमिक, माध्यमिक सहित चैम्पियन का पुरस्कार हासिल किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में धामणगांव रेलवे तथा निदर्शन में तिवसा पंचायत समिति प्रथम रही.
श्री शिवाजी शारीरिक महाविद्यालय के मैदान पर कल 16 जनवरी को जिलास्तरीय शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का समापन किया गया. इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिप प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे के हस्ते विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये. पुरस्कार वितरण व समापन समारोह की अध्यक्षता जिप प्राथमिक शिक्षाधिकारी अरविंद मोहरे ने की. इस अवसर पर मंच पर माध्यमिक शिक्षाधिकारी निखिल मानकर, अनिल कोल्हे, प्राथमिक उप शिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, अमरावती के धनंजय वानखडे, भातकुली के दीपक कोकतरे, चांदुर बाजार के गुट शिक्षाधिकारी वकार अहमद, चिखलदरा के रामेश्वर मालवे, तिवसा के नितिन उंडे, चांदुर रेलवे के संदीप बोडखे, नांदगांव खंडेश्वर की कल्पना ठाकरे, वरूड के विनोद गाढे, अंजनगांव के गिरासे, मोर्शी के गुणवत्त वरघट, दर्यापुर के संतोष घुगे, धामणगांव रेलवे के सपना भोगावकर, धारणी के सुनील खडे, अचलपुर के राम चौधरी, क्रीडा संयोजक प्रवीण खांडेकर, शिक्षण विस्तार अधिकारी गंगाधर मोहने, संगीता सोनोने, मो. अशफाक उपस्थित थे.

Back to top button