7 को अमरावती में लाडली बहन योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम
जिलाधीश सौरभ कटियार की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक
* पालकमंत्री की अध्यक्षता के तहत होगा कार्यक्रम आयोजित
अमरावती/दि.2 – राज्य की महायुति सरकार द्वारा बडे जोर-शोर के साथ शुरु की गई ‘मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहिण’ योजना का औपचारिक शुभारंभ करते हुए इस जरिए राज्य की अधिक से अधिक महिलाओं पर पहुंचने हेतु राज्य सरकार द्वारा अब तक राज्य में संभागीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही संभागीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार की मौजूदगी रही. इसके तहत अमरावती संभागीय स्तर पर यवतमाल जिले में लाडली बहन योजना का उद्घाटन करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में जिलास्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत आगामी सोमवार 7 अक्तूबर को अमरावती जिले में जिलास्तर पर लाडली बहन योजना हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हालांकि इसमें सीएम शिंदे व दोनों डेप्यूटी सीएम फडणवीस व पवार उपस्थित नहीं रहेंगे. बल्कि यह कार्यक्रम जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल की प्रमुख उपस्थिति के बीच आयोजित होगा.
आगामी 7 अक्तूबर को आयोजित होने जा रहे लाडली बहन योजना के जिलास्तरीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु गत रोज जिलाधीश कार्यालय में जिलाधिकारी सौरभ कटियार की अध्यक्षता के तहत एक नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर, जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदले, महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे व उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित महकमों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि, आगामी 7 अक्तूबर को यह कार्यक्रम सायंस्कोर मैदान पर आयोजित किया जाएगा. जहां पर कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रमुख रुप से महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाये. साथ ही आयोजनस्थल की बैठक क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही जिले के सभी तहसील क्षेत्रों से लाभार्थी महिलाओं को बुलाया जाये. इस हेतु प्रत्येक तहसील क्षेत्र से महिला लाभार्थियों की एक बस आने का नियोजन करते हुए कार्यक्रम हेतु लाभार्थियों का चयन करते समय युवा लाभार्थियों का प्रमुख रुप से चयन किया जाये. इसके अलावा जिलाधीश सौरभ कटियार ने आयोजनस्थल पर लाभार्थियों के नाश्ते व भोजन का प्रबंध करने के साथ ही शुद्ध पेयजल एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने और आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य पथक की तैनाती करने के साथ ही आयोजन स्थल के पास सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये जाने का भी निर्देश जारी किया.