अमरावती

जिलास्तरीय रासेयो श्रमसंस्कार शिविर हुआ

अमरावती/ दि.6– स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व बलीराजा चेतना अभियान अंतर्गत सात दिवसीय अकोला जिलास्तरीय रासेयो विशेष श्रमसंस्कार शिविर अकोट तहसील के देऊलगांव (गावंडे) में हुआ. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य केशवराव मेतकर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, प्राचार्य डॉ. सुनील पांडे, प्राचार्य डॉ. प्रशांत कोठे आदि उपस्थित थे.
समापन कार्यक्रम का प्रास्ताविक रासेयो संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, अतिथियों का परिचय डॉ. गजानन तायडे, संचालन डॉ. स्नेहल रोडगे व आभार प्रदर्शन रासेयो जिला समन्वयक डॉ. आर. एल, येऊल ने किया.

Back to top button