जिला स्तरीय शालेय योगासन प्रतियोगिता सम्पन्न
अमरावती/दि.23– क्रीडा और युवा सेवा संचनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे के अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद और जिला क्रीडा विभागीय अधिकारी कार्यालय, अमरावती के मार्फत इस वर्ष भी विभिन्न शालेय प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ ही इस वर्ष जिला स्तरीय शालेय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितंबर को किया गया. मनपा स्कूल के 14,17,19 वर्ष आयु गट के छात्र-छात्राओं ने जिला क्रीडा संकुल, मार्डी रोड, तपोवन चौक, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के पास, अमरावती में समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का ट्रैडिशनल योगासन प्रतियोगिता, आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता, रीदमिक योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई.
उक्त प्रतियोगिता के आयोजन एवं शासकीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में डॉ. मंगला लाजुरकर डॉ. वी.ए. खोडस्कर, स्वाति गाडेकर, प्रा. विश्वास जाधव, प्रा. श्री. संदीप मांडले, प्रा. संतोष चंदेल, प्रा. स्वप्निल मोरे, प्रा. शिल्पा देवहारे, जयश्री गायधने, उज्वला सूरजूसे, आकाश सदाशिव, प्रतिभा ढोक, मेघा ठाकरे, रेखा चव्हाण, हर्ष त्यागी, मिधाली गंगधले, डॉ.विकास राहणे, वृषाली तायडे, जयश्री काटोले, वैशाली केने ने परिश्रम किया. आयु समूह 14 लड़के ट्रैडिशनल योगासन प्रतियोगिता में मणिबाई गुजराती हाई स्कूल के छात्र प्रथम आया. 14 वर्ष आयु वर्ग में की ट्रैडिशनल योगासन लड़कियों की प्रतियोगिता में शोभाबेन एस इंग्लिश हाई स्कूल की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 17 वर्ग की ट्रैडिशनल योगासन लड़कों की प्रतियोगिता में, रामकृष्ण विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिका के ट्रैडिशनल योगासन प्रतियोगिता में रामकृष्ण विद्यालय की छात्रा को प्रथम स्थान मिला. जबकि होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल को दूसरा स्थान और तीसरा स्थान मिला. रीदमिक योगासन प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु की बालिका हर्षिता राजेंद्र दिक्षित होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल अमरावती की छात्रा ने प्रथम प्राप्त किया. आयु 14 बालक रीदमिक योगासन प्रतियोगिता में विजया हाईस्कूल को प्रथम मिला. मणिबाई गुजराती हाईस्कूल विद्यार्थी को 17 वर्ष आयु गट में लड़कों की रिदमिट योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.17 वर्ष आयु में रामकृष्ण विद्यालय अमरावती की छात्रा को रीदमिक योगासन में प्रथम क्रमांक मिला, 17 वर्ष आयु गट के बालिका आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता में होली क्रॉस इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा याशिका राजेंद्र दिक्षित को पहला क्रमांक प्राप्त हुआ. यह जानकारी जिला विभागीय संकुल के डीएसओ कार्यालय के राजू वडटे ने दी. याशिका राजेंद्र दिक्षित का जिला स्तरीय ट्रैडिशनल योगासन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान एवं आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर और कु. हर्षिता राजेंद्र दिक्षित ने जिला स्तरीय रीदमिक योगासन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा योगासन विभागीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर होली क्रॉस इंग्लिश हायस्कूल की मुख्याध्यापिका सिस्टर पुष्पा, गेम टीचर मालकम सर एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने दिक्षित बहनों को बधाई दी.