अमरावती

16 को सीपीडीए का जिलास्तरीय अधिवेशन

मोर्शी में होगा आयोजन, युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु

* विदर्भ स्तरीय पदाधिकारियों का विशेष सम्मेलन भी आयोजित
अमरावती/दि.11 – वितरक व्यवसायियों के संगठन कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. यानि सीपीडीए का जिलास्तरीय अधिवेशन तथा विदर्भस्तरीय पदाधिकारियों का विशेष सम्मेलन आगामी 16 जुलाई को मोर्शी में आयोजित होने जा रहा है. कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के संगठन सचिव श्याम शर्मा व कोषाध्यक्ष विजय नारायणपुरे के हाथो होगा.
सीपीडीए की मोर्शी तहसील शाखा की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे इस अधिवेशन का आयोजन मोर्शी के सिंभोरा रोड स्थित होटल जीरो प्वॉईंट में होने जा रहा है. इस अधिवेशन में प्रमुख अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुधीर कोटपल्लीवार व सुनील भाटिया एवं समन्वयक समिति प्रमुख पुनित कुसुमगर, विशेष अतिथि के तौर पर सीपीडीए के नागपुर झोन अध्यक्ष राहुल चांडक, गोंदिया झोन अध्यक्ष नंदकिशोर सोनछात्रा, चंद्रपुर झोन अध्यक्ष रामजीवनसिंह परमार व अकोला झोन अध्यक्ष प्रदीप बियानी उपस्थित रहेंगे. साथ ही सम्मानित अतिथि के तौर पर विदर्भ क्षेत्र के सीपीडीए जिलाध्यक्ष उपस्थित होंगे. जिनमें अजय अग्रवाल (नागपुर), मो. फैयाज रिजवी (अकोला), जयकुमार भटेजा (यवतमाल), गणेश देवानी (वर्धा), राजकुमार सारडा (वाशिम), ब्रजकिशोर जाजू (गोंदिया), अनिल मल्होत्रा (भंडारा), सुदेश रोहरा (चंद्रपुर) दिलीप सारडा (गडचिरोली), टी. डी. राजपूत (बुलढाणा) का समावेश रहेगा.
इस अधिवेशन में वितरक बंधुओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. जिसके तहत ऑनलाइन बिजनेस, मॉडन ट्रेड व मॉल संस्कृति के साथ ही सरकार एवं प्रशासन सहित कंपनियों की नीतियों की वजह से वितरक व्यवसायियों को होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी.
इस अधिवेशन की सफलता हेतु सीपीडीए के अमरावती झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, झोन सचिव किशोर मजेठिया, झोन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिला सचिव सुनील अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप खेडकर, जिला उपाध्यक्ष परसराम बाशानी, मोर्शी सीपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, सचिव विकास गाडगे, उपाध्यक्ष धनराज अंगनानी, कोषाध्यक्ष सुरेश हुकूम, सहसचिव संदीप देशमुख व सदस्य प्रकाश लुंगे, रोहित अंगनानी, सुनील हरवानी, रितेश बुद्धदेव, निखिल बुद्धदेव, रितेश अंगनानी, अर्पित राठी, सचिन अंगनानी, प्रणय बुद्धदेव, सोनू बाशानी, मोनू बाशानी व अनूप हुकूम सहित वरुड तहसील अध्यक्ष जगदीप उपाध्याय, चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष कपील कासट, परतवाडा तहसील अध्यक्ष पंकज गुप्ता, अंजनगांव सुर्जी तहसील अध्यक्ष संदीप राठी, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष गजानन फणसे, धारणी तहसील अध्यक्ष भंडारी एवं धामणगांव तहसील अध्यक्ष बुधलानी के नेतृत्व में सीपीडीए के सभी सदस्य महत प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button