* सीपी रेड्डी के हाथों होगा शुभारंभ
अमरावती/दि.28-रंगोली स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आगामी 1 सितंबर को जिलास्तरीय जलतरण व बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया है. प्रिया पार्क, नवसारी चौक, अमरावती में नए से निर्मित क्रीडा संकुल में होने वाली इस क्रीडा स्पर्धा का शुभारंभ सुबह 8 बजे पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों होगा. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, नागपुर के देशमुख ट्रेडिंग कंपनी के संचालक प्रभाकर देशमुख, भुयार एजुकेअर के संचालक बंडोपंत भुयार प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी रंगोली स्पोर्ट्स क्लब के संचालक नितिन देशमुख ने आज श्रमिक पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
उन्होंने आगे बताया कि, स्पर्धा के निमित्त अमरावती के खेल तपस्वीओं को सम्मान भी किया जाएगा. विगत अनेक दशक से जिले में जलतरण और बैडमिंटन खेल में मार्गदर्शक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुवर्यों के सत्कार समारोह का भी आयोजन किया है. इनमें जलतरण क्षेत्र के तज्ञ और राज्य सरकार द्वारा शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रा.डॉ.लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ.मंगेश व्यवहारे, निवृत्त प्रा.डॉ.टॉमी जोस, क्रीडा रत्न पुरस्कार प्राप्त प्रा.डॉ.योगेश निर्मल,प्रा. डॉ.प्रतिभा भोंडे, महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद के उपाध्यक्ष प्रा.डॉ.संजय तिरथकर का सत्कार किया जाएगा. साथही अमरावती जिला बैडमिंटन असोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चिमोटे व सचिव संजय चौधरी का भी सत्कार होगा. बैडमिंटन स्पर्धा की शुरुआत 30 अगस्त को होकर समापन 1 सितंबर को होगा. खेल प्रेमियों ने उपस्थित रहकर खिलाडियों का उत्साह बढाने का आह्वान आयोजकों ने किया है. पत्र-परिषद में रंगोल स्पोर्ट्स क्लब के संचालक नितिन देशमुख, कल्पना देशमुख, भूषण देशमुख और निकिता देशमुख उपस्थित थे.