अमरावती/दि.4– विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी संचालित प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बडनेरा में जिलास्तरीय प्राध्यापक व समन्वयक कार्यशाला संपन्न हुई. जिसमें 100 से अधिक प्राध्यापक शामिल हुए. अमरावती विद्यापीठ के विद्यार्थी विकास विभाग द्बारा मान्यता प्राप्त रोजगार पक्ष व कला संगीत एवं सांस्कृतिक कक्ष समन्वयक हेतु रखी गई.
संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष अॅड उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी तथा संस्था के सदस्य शंकरराव काले, नितिन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनुम चौधरी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकूट के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. पवन देशमुख ने किया. विद्यापीठ के विद्यार्थी विभाग संचालक डॉ. राजीव बोरकर ने समन्वय कर्तव्य व जिम्मेदारी पर संबोधन किया. प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकूट अध्यक्ष के रूप में, डॉ. रविंद्र कडू उद्घाटक के रूप में, डॉ. सचिन दिघडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मार्गदर्शक के रूप में डॉ. नीकू खालसा, डॉ. निखिलेश लोडे, डॉ. अंकुश गिरी, प्रा. अमोल करमरकर उपस्थित थे. संचालन प्रा. गार्गेय आवारे और आभार प्रदर्शन प्रा. राधिका डहाने ने किया. सफलतार्थ डॉ. शशिकांत थोरात और प्रा. सागर पाटिल ने प्रयत्न किए.