अमरावती

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी चांदूर रेल्वे को भेंट

एसडीओ व तहसील कार्यालय में ली समीक्षा बैठक

चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२१ – जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी पवनीत कौर ने मंगलवार को पहली बार चांदूर रेल्वे उपविभागीय अधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन कर कार्यो की समीक्षा की. जिलाधिकारी पवनीत कौर का चांदूर रेल्वे तहसील में पहली बार आगमन हुआ. जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम ग्रामीण अस्पताल को भेंट देकर ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा की तथा अस्पताल के कर्मचारियों के साथ चर्चा की. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रफुल्ल मरसकोल्हे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रियंका निकोसे उपस्थित थे.
उसके पश्चात जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बसस्थानक के पीछे स्थित शासकीय वस्तीगृह के कोविड सेंटर को भेंट दी और यहां की सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी पवनीत कौर उसके पश्चात उपविभाागीय अधिकारी कार्यालय पहुंची और वहां उन्होंने उपविभागीय अधिकारी इब्राहीम चौधरी से उपविभाग के कामों की जानकारी ली. उसी प्रकार तहसीलदार राजेंद्र इंगले से भी उन्होंने तहसील कार्यालय में पहुंचकर कामों की समीक्षा की. इस समय नायब तहसीलदार अनासने, तिवारी, मलसने, मंडल अधिकारी अमोल देशमुख, सतीष गोसावी, निलेश थुल, शेषराव लंकडे सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button