जिलाधिकारी ने किया सोयाबीन फसल का मुआयना
किसानों से फसल की स्थिति,नैसर्गिक आपत्ति व नुकसान भरपाई आदि बाबत की चर्चा
-
50 चौ.मी. जगह की फसल मजदूरों से कटवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत भातकुली तहसील के कुंडखुर्द में जिलाधिकारी पवनीत कौर ने प्रत्यक्ष किसानों के खेत में सोयाबीन फसल की कटाई व मुआयना किया. किसान प्रल्हाद इंगोले के खेत की सोयाबीन फसल की इस समय कटाई कर मुआयना किया गया.
इस समय जिलाधिकारी ने सोयाबीन फसल के मुआयने से पूर्व 50 चौ. मीटर जगह के सोयाबीन फसल की जगह पर ही मजदूरों व्दारा कटाई करवाई. पश्चात जिला बीमा प्रतिनिधि की उपस्थिति में फसल का मुआयना किया. इस समय सरपंच वैशाली गोमासे, तहसीलदार नीता लबडे, उपविभागीय अधिकारी नितीन व्यवहारे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान,तहसील कृषि अधिकारी सीमा देशमुख,कृषि पर्यवेक्षक अविनाश देशमुख, मंडल कृषि अधिकारी अर्चना वाटाणे, पुलिस पाटील राजेश सुर्वे, कृषि सहायक वैशाली उताणे व गांव के किसान उपस्थित थे. सद्य स्थिति में बारिश के कारण सोयाबीन के दानों में आर्द्रता होने के कारण इस फसल का फिर से दो दिनों बाद मुआयना करने की सूचना जिलाधिकारी ने दी.
सर्जापुर से कुंडखुर्द पगडंडी रास्ते का जिलाधिकारी कौर ने मुआयना कर पगडंडी रास्ते का निर्माण कार्य करने के आदेश सार्वजनिक बांधकाम विभाग को दिए. पगडंडी रास्ते का काम कृति लेखाजोखा में लिये जाने के साथ ही इसे मान्यता प्राप्त होने की जानकारी इस समय तहसीलदार लबडे ने दी.
तहसील के मौजा कामुंजा के मनरेगा अंतर्गत सन 2018-19 में फलबाग की बुआई किए गए इब्राहिम कासिन नामक किसान के खेत का जिलाधिकारी ने मुआयना किया. किसान कासिन के 2 एकड़ खेत में संतरा फसल की बुआई की गई है. मनरेगा अंतर्गत किसानो को फलबाग के लिए सभी सुविधा प्राप्त हो, बावजूद इसके किसानों पर इस बाबत किसी भी प्रकार आर्थिक भार न पड़े,इस ओर ध्यान देने, वहीं मनरेगा अंतर्गत अधिकाधिक विकास काम किए जाने की बात इस समय जिलाधिकारी ने कही. इस समय जिलाधिकारी ने किसानों से तहसील की फसल की स्थिति, नैसर्गिक आपत्ति व नुकसान भरपाई, संगणीकृत सातबारा आदि बाबत चर्चा की. इस अवसर पर तहसीलदार संतोष काकडे, तहसील अधीक्षक कृषि अधिकारी किशोर हातागडे, मंडल कृषि अधिकारी नीता पवाने आदि उपस्थित थे.