अमरावती/दि.9 – पोषाहार माह अभियान में विभिन्न नए उपक्रम चलाने के लिए अमरावती जिले को राज्यस्तर पर सर्वोत्कृष्ट काम के लिए दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. मुंबई में विश्व महिला दिन पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के हाथों जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. महिला व बाल विकास विभाग व्दारा आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर, विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर, महिला व बालविकास विभाग की सचिव आय.ए. कुंदन, आयुक्त रुबल अग्रवाल, माविम की प्रबंध संचालक श्रद्धा जोशी, अनिता पाटिल उपस्थित थी. इस समय जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, महिला व बाल विकास अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, प्रतिनिधिक रुप में कुछ आंगणवाडी सेविका, मदनीस, पर्यवेक्षिका, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी सहित विस्तार अधिकारी उपस्थित थे.