अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ रही है. इसलिए टेस्टिंग संख्या भी बढाना जरुरी हो गया है. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों से संपर्क व उपचार आदि उपाय योजनाओं को गति देने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने वीडियों कानफ्रेंस द्वारा जिले की नगरपालिका, नगरपंचायत की मुख्याधिकारियों की बैठक ली व वहां के हालातों का ब्यौरा लिया. इस वीडियो कॉनफ्रेंसिंग में विविध नगरपालिका, नगर पंचायत के मुख्याधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि, शहर के प्रत्येक क्षेत्र में होने वाली टेस्टिंग पर ध्यान रखा जाए. संदिग्ध पाए जाने पर उसे अस्पताल में दाखिल करावा लिया जाए. समय पर उपचार व संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच निर्धारित समय पर होना चाहिए. जहां पर आवश्यक है वहां पर कंटेनमेंट जोन व अन्य कार्रवाई की जाए. सरकार के आदेशों का कडाई से पालन किया जाए, जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए, शहर में नियमित रुप से साफ सफाई रखी जाए, बारिश में अन्य संक्रमक बीमारियां भी फैलती है इसलिए स्वच्छता रखना जरुरी है इसी दृष्टि से कार्रवाई करना चाहिए. इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो का भी ब्यौरा लिया गया.