अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण दिव्यांग छात्रा माला का जिलाधीश ने किया सत्कार

जिलाधिकारी कार्यालय में सफल हुई छात्रा व शंकरबाबा पापलकर को भी किया सम्मानित

अमरावती/दि. 20 – जिले के वझ्झर स्थित स्व. अंबादासपंत वैद्य दिव्यांग व लावारिस बालगृह की होनहार छात्रा दिव्यांग माला द्वारा एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने इस होनहार छात्रा और उनकी देखभाल करनेवाले व पिता का नाम देनेवाले संस्था के संचालक शंकरबाबा पापलकर का सत्कार किया गया.
बता दे कि, वझ्झर के स्व. अंबादासपंत वैद्य दिव्यांग व लावारिस बालगृह में रहनेवाली दिव्यांग छात्रा माला पापलकर ने हाल ही में एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस अनाथ व नेत्रहीन दिव्यांग माला को जलगांव पुलिस ने शंकरबाबा पापलकर के कब्जे में दिया था. तब से शंकरबाबा ने उसको अपना नाम देते हुए चौथी तक परतवाडा के यशवंत अंध विद्यालय और बाद में परतवाडा के आयएस गर्ल्स हायस्कूल मीं 12 वीं तक शिक्षा दिलवाई. तद्पश्चात दर्यापुर के प्रा. प्रकाश टोपले पाटिल की सहायता से अमरावती के विदर्भ महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त की. पश्चात यूनिक एकेडमी के संचालक अमोल पाटिल ने माला के एमपीएससी की परीक्षा की तैयारी की जिम्मेदारी स्वीकारी. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के लिपीक (टंकलेखन) की परीक्षा इस होनहार छात्रा ने उत्तीर्ण की. 16 मई की शाम उसका परीक्षाफल ऑनलाईन घोषित हुआ. जिसमें वह उत्तीर्ण हुई. इस दिव्यांग छात्रा की सफलता को देखते हुए सोमवार 20 मई को जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर और माला पापलकर को जिलाधिकारी कार्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि, अनेक युवा उनके पास आते है और एमपीएससी बाबत उनसे सफलता लेते है. माला की सफलता इन युवाओं के लिए सबसे बडा उदाहरण है. इसी कारण उसे जिलाधिकारी कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया. माला की सफलता प्रशंसनीय है. इसके लिए उन्होंने शंकरबाबा पापलकर सहित उन्हें सहयोग करनेवाले सभी प्राध्यापकों का भी अभिनंदन किया. इस अवसर पर उन्होेंने माला पापलकर का सहयोग करनेवाले सभी प्राध्यापको की भी सराहना की. उपस्थित प्राध्यापको ने भी माला का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. माला पापलकर को जिलाधिकारी ने शाल व भेंटवस्तू प्रदान कर सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button