अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलाधीश ने किया मतदान केंद्रों का मुआयना

सुरक्षा कक्ष व प्रशिक्षण केंद्र को भी भेंट दी

अमरावती /दि.16– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमरावती संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन व निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवा व सुविधाओं का गत रोज जिलाधीश सौरभ कटियार ने जायजा लिया. जिसके तहत जिलाधीश कटियार ने कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वहां निरीक्षण किया. साथ ही साथ वर्धा संसदीय क्षेत्र में शामिल चांदूर रेल्वे के सुरक्षा कक्ष को भी भेंट देकर चांदूर रेल्वे में आयोजित दूसरे प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित रहते हुए आवश्यक मार्गदर्शन किया. इस समय जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, मतदान प्रक्रिया हेतु ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने मतदान की प्रक्रिया को पारदर्शक व सफलतापूर्वक तरीके से पूर्ण करना चाहिए.
इस समय सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल भटकर, अक्षय निलंगे व तेजस्वी कोरे, मनपा उपायुक्त श्यामसुंदर देव, अमरावती के तहसीलदार विजय लोखंडे, नांदगांव खंडेश्वर के तहसील पुरुषोत्तम भुसारी, चांदूर रेल्वे की तहसीलदार पुजा माटोले, धामणगांव रेल्वे के तहसीलदार गोविंद वाकडे, नायब तहसीलदार हेमंत पाटिल व सुनील पाटिल आदि उपस्थित थेअपने इस दौरे के तहत जिलाधीश सौरभ कटियार ने चांदूर रेल्वे के बापूसाहब देशमुख विद्यालय को भेंट दी. जहां पर मतदान केंद्र अध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों को दूसरे सत्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. यहां पर जिलाधीश ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद साधते हुए उनका मार्गदर्शन किया. साथ ही अमरावती व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों को भेंट देकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही रहाटगांव में महानगरपालिकांतर्गत पूर्व प्राथमिक शाला के मतदान केंद्र को भी भेंट दी. इसके अलावा अपने इस दौरे के तहत जिलाधीश सौरभ कटियार ने धामणगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांदूर रेल्वे स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में बनाये गये सुरक्षा कक्ष व वीवीटी कक्ष का भी निरीक्षण किया.इन सबके साथ ही जिलाधीश सौरभ कटियार ने बेमौसम बारिश तथा आंधी व तूफान की वजह से नुकसानग्रस्त हुए रोहणखेडा स्थित जिप प्राथमिक शाला के मतदान केंद्र का भी मुआयना किया और इस मतदान केंद्र में तत्काल दुरुस्ती के काम करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये. इस समय जिप के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button