अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा शाला में डिजीटल पढाई देखकर खुश हुए जिलाधीश कटियार

जिलाधीश ने बच्चों से काफी देर की गुफ्तगू, बच्चों ने भी जिलाधीश का किया शानदार स्वागत

अमरावती/दि.5 – आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिलाधीश सौरभ कटियार आज सुबह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा मनपा आयुक्त देवीदास पवार के साथ शहर के पश्चिमी क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान जिलाधीश सौरभ कटियार मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए जमील कालोनी स्थित मनपा शाला क्रमांक-8 में पहुंचे. जहां पर उन्होंने बच्चों की चल रही कक्षा को भी अकस्मात भेंट दी तथा मनपा शाला के बच्चों के साथ काफी देर तक गुफ्तगू की. साथ ही वे इस कक्षा में चल रही डिजीटल क्लास रुम को देखकर काफी खुश भी हुए.
जिस समय जिलाधीश सौरभ कटियार बच्चों की क्लास रुम में पहुंचे, तो कक्षा के शिक्षक ने बच्चों से उनका परिचय करवाया और जिलाधीश को अपने बीच पाकर बच्चों ने जोरदार करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया. जिससे जिलाधीश कटियार भी काफी खुश हुए और उन्होंने अपने स्कूली दिनों को याद किया. इस समय जिलाधीश कटियार ने एक बच्चे की डेस्क पर रखी किताब को अपने हाथ में लिया और उसे काफी देर तक उलट-पलटकर देखा. साथ ही क्लास रुम में लगे डिजीटल बोर्ड पर चलने वाली डिजीटल पढाई को देखकर जिलाधीश कटियार बेहद प्रभावित हुए. इस समय जिलाधीश कटियार ने बच्चों से उनकी पढाई का रिविजन सुनने के साथ ही उन्हें अलग-अलग शब्द बोर्ड पर लिखने हेतु कहा तथा बच्चों की बौद्धिक क्षमता को देखकर प्रभावित होते हुए जिलाधीश कटियार ने मनपा शाला क्रमांक-8 में चलने वाली पढाई-लिखाई को लेकर समाधान व्यक्त किया. इस समय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व मनपा आयुक्त देवीदास पवार भी जिलाधीश कटियार के साथ इस क्लास रुम में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button