अन्य शहरअमरावती

जिलाधिकारी कटियार ने किया तहसील की फसलों का निरीक्षण

फसल व्यवस्थापन संबंधी किया मार्गदर्शन

चांदूरबाजार/दि.12- जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने चांदूरबाजार तहसील का दौरा किया. शनिवार की सुबह से ही वह विविध क्षेत्रों में पहुंच रहे थे. तहसील के आसेगांव पूर्णा, सिरजगांव अर्डक, मासोद, सहित तहसील के अन्य क्षेत्रों की विविध फसलों का निरीक्षण किया.
बतादें कि, विगत दिनों हुई तेज बारिश और हवाओ के चलते संतरे की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर फल पेड से सडगल कर गिर चुके है. ऐसे में जिलाधिकारी कटियार से किसानो की समस्याओं को सुना और जल्द ही उपाय योजना बनाने की बात कही. इसी तरह पॉली हाउस का निरक्षण कर शिमला मिर्च, विविध प्रकार के फूलों की फसलों का निरीक्षण किया और इन फसलों, उनकी खपत और क्षेत्र मे इसे किस तरह बढ़ावा दिया जा सकता इस संबंध में किसानों से बात की. और इस प्रकार की फसलों के लिए हर मुमकिन सहायता करने का आश्वासन दिया. इसी तरह तहसील के पूर्वनियोजित संघ दिन का कार्यक्रम त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया गया था. वहां भी जिलाधिकारी कटियार ने भेंट दी और मंडल अधिकारियों का उचित मार्गदर्शन किया. इस समय जिलाधिकारी सौरभ कटियार के साथ उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंबरकर, तहसीलदार गितांजली गरड, नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button