जिलाधिकारी कटियार ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

विविध मुद्दों पर की चर्चा

* अस्पताल का फायर ऑडिट करने के दिए निर्देश
* आठ दिन का दिया अल्टिमेटम
अमरावती/दि.21-जिला अस्पताल में वार्ड नंबर आठ को 20 बेड का आईसीयू वार्ड का बनाया गया है, उसमें नए बेड लाए गए हैं. लेकिन दो से तीन माह से वह धूल खा रहे हैं. वहीं अस्पताल में बेड कम होने से मरीजों को परेशानी हो रही है. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने मंगलवार को जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान विविध मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को आठ दिन का अल्टिमेटम दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए 20 बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया. इसके लिए लग्जरी बेड भी लाए गए. लेकिन वार्ड में कुछ जरूरी काम नहीं होने से वह वार्ड शुरु नहीं हो पाया. सूत्रों ने बताया कि वार्ड शुरु करने के संदर्भ में गत दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी. लेकिन नहीं हो पाया.

अस्पताल का फायर ऑडिट करें
कलेक्टर सौरभ कटियार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही जिला अस्पताल का फायर ऑडिट नहीं किया गया. अस्पताल प्रबंधन को आदेश दिए कि फायर ऑडिट शीघ्र किया जाए. बारिश के पूर्व अस्पताल की सभी तैयारियां पूरी की जाए. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
* महिला अस्पताल में की व्यवस्थाओं की समीक्षा
ेंजिलाधिकारी मंगलवार को जिला महिला अस्पताल पहुंचे. हाल ही में अस्पताल नए भवन में शुरू किया गया है. वहीं की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी कि अस्पताल परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस दौरान महिला अस्पताल के प्रमुख डॉ. विनोद पवार उपस्थित थे.

वार्ड शीघ्र ही शुरु होगा
जिला अस्पताल का फायर ऑडिट शीघ्र किया जाएगा. ड्रेनेज सिस्टम का काम हो गया है. आईसीयू वार्ड के कुछ काम बाकी है. उन्हें पूरा किया जाएगा. शीघ्र ही वार्ड को शुरु किया जाएगा.
– डॉ. दिलीप सौंदले, सीएस,
जिला अस्पताल अमरावती

Back to top button