अमरावतीमहाराष्ट्र

खादी महोत्सव प्रदर्शनी को जिलाधिकारी कटियार ने दी भेंट

नागरिकों ने लाभ लेने का आह्वान

अमरावती/दि.7-खादी वस्त्र जनसामान्यों को उपलब्ध होने के लिए खादी व ग्रामद्योग मंडल की ओर से खादी महोत्सव प्रदर्शनी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में लगाई गई है. इस प्रदर्शनी को जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने भेंट देकर खादी उत्पादों की जानकारी प्राप्त की. प्रदर्शनी में विभिन्न बेहतर क्वालिटी के खादी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होकर इस प्रदर्शनी का नागरिकों ने लाभ लेने का आह्वान जिलाधिकारी कटियार ने किया. इस समय निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर उपस्थित थे.
खादी व ग्रामोद्योग मंडल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उद्योजकों के लिए विविध वित्त सहायता योजना चलाई जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित किए खादीव ग्रामोद्योग वस्तुओं को शहरी क्षेत्र में मार्केट व पहचान दिलाने का कायम मंडल द्वारा किया जाता है. प्रधानमंत्री ने मन की बात इस कार्यक्रम में किए आह्वान के अनुसार खादी वस्त्रों को मार्केट उपलब्ध कराने और खादी का प्रचार, प्रसार व उपयोग बढने के लिए मंडल विविध उपक्रम चलाता है. इसके तहत खादी महोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी शुक्रवार 9 अगस्त तक जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में कार्यालयीन समय तक शुरु रहेंगी.

Related Articles

Back to top button