संविधान दिन पर जिलाधीश कटियार करेंगे उद्देशिका का सामूहिक वाचन
संविधान दिन आयोजन समिति का 26 को कार्यक्रम
अमरावती/दि.22– आयोजन समिति की तरफ से 74 वां संविधान दिन रविवार को 9.30 बजे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन) आयोजित किया गया है. जिलाधिकारी सौरभ कटियार संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन करेंगे.
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ कटियार के अलावा पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विधिज्ञ एड. डॉ. पी.एस. खडसे करेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, जिला वकील संघ के अध्यक्ष शिरिष जाखड, राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, पूर्व कुलगुरू डॉ. गणेश पाटिल उपस्थित रहेंगे. सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी. 10 बजे अतिथियों का आगमन व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण व अभिवादन, पश्चात स्वागत व प्रास्ताविक के बाद जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन होगा. कार्यक्रम में शहरवासियों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन संविधान दिन आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने किया है.