जिलाधिकारी नवाल ने दी नानक रोटी ट्रस्ट को सदिच्छा भेंट
ट्रस्ट द्बारा पिछले तीन सालों से दी जा रही नियमित सेवा
अमरावती/दि.10 – स्थानीय कृष्णा नगर गली नंबर 2 स्थित नानक रोटी ट्रस्ट की ओर से पिछले तीन सालों से नियमित रुप से लंगर सेवा जारी है. भूखों को भोजन और प्यासे को पानी इस संकल्पना को लेकर संत रिंकुजी व्होरा की प्रेरणा से लंगर सेवा दी जा रही है. ट्रस्ट द्बारा जरुरतमंदों को भोजन के साथ-साथ मिनरल वॉटर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. बुधवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने नानक रोटी ट्रस्ट ेको सद्इच्छा भेंट दी और सेवा कार्य की सराहना की.
गौरतलब है कि नानक रोटी ट्रस्ट द्बारा रोजाना शाम 5.30 से रात 10.30 बजे तक लंगर सेवा दी जाती है. जिसमें एक वाहन में भोजन व पेयजल रखा जाता है और यह वाहन हर चौक चौराहे पर जाकर गरीब जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाता है. कोरोना काल में समय कम होने की वजह से सेवाधारी हर जरुरतमंद के पास नहीं पहुंच पाए थे. इसलिए दूसरे वाहन का भी इंतजाम ट्रस्ट द्बारा किया गया है. अब दो वाहनों की सहायता से सेवाधारी जरुतमंदों को भोजन व पानी उपलब्ध करवाते है. इस सेवा कार्य में सेवाधारी राजकुमार दुर्गइ, शंकर ओटवानी, मनीष बजाज, मनोज पुरस्वानी, गणेश थावरानी, संदीप हासानी, अमर देवानी, सतीष थावरानी, इंद्र लुल्ला, किशनचंद्र पिंजानी, किमत खत्री, श्यामलाल पिंजानी, अजय पिंजानी, अमर कुकरेजा सहयोग दे रहे है.