अमरावती

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जमीन के पट्टे वितरित किये

पांच लाभार्थियों को दिया लाभ

अमरावती/ दि.24 – सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के अंतर्गत कर्मविर दादासाहब गायकवाड सबलिकरण व स्वाभिमान योजना वर्ष 2004-05 कार्यान्वित की गई है. इसके तहत अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटक के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले भूमिहीन किसानों व जीवनस्तर उंचा उठाने के लिए 4 एकड उपजाउ व 2 एकड बागायती जमीन 100 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई गई है. इन जमीनों के पट्टे जिलाधिकारी के हस्ते वितरित किये गए.
इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में सरकार व्दारा खरीदी गई जमीन मौजे तिवसा भाग-2 के शरद यादव लेवटे, दीपक हरी वाघमारे, सागर वाघमारे, नंदा पाटील, छाया कापसे को जिलाधिकारी कार्यालय में उक्त जमीन के पट्टे व आदेश प्रमाणपत्र वितरित किया गया. इस समय लाभार्थियों से खेती करने व मेहनत करते हुए अपना जीवनस्त्र उंचा उठाने के लिए जिलाधिकारी ने आग्रह किया. इस समय योजना की सदस्य सचिव सहायक आयुक्त श्रीमती माया केदार उपस्थित थी.

Back to top button