अमरावती

जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जमीन के पट्टे वितरित किये

पांच लाभार्थियों को दिया लाभ

अमरावती/ दि.24 – सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के अंतर्गत कर्मविर दादासाहब गायकवाड सबलिकरण व स्वाभिमान योजना वर्ष 2004-05 कार्यान्वित की गई है. इसके तहत अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटक के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले भूमिहीन किसानों व जीवनस्तर उंचा उठाने के लिए 4 एकड उपजाउ व 2 एकड बागायती जमीन 100 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई गई है. इन जमीनों के पट्टे जिलाधिकारी के हस्ते वितरित किये गए.
इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में सरकार व्दारा खरीदी गई जमीन मौजे तिवसा भाग-2 के शरद यादव लेवटे, दीपक हरी वाघमारे, सागर वाघमारे, नंदा पाटील, छाया कापसे को जिलाधिकारी कार्यालय में उक्त जमीन के पट्टे व आदेश प्रमाणपत्र वितरित किया गया. इस समय लाभार्थियों से खेती करने व मेहनत करते हुए अपना जीवनस्त्र उंचा उठाने के लिए जिलाधिकारी ने आग्रह किया. इस समय योजना की सदस्य सचिव सहायक आयुक्त श्रीमती माया केदार उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button