जिलाधिकारी पवनीत कौर ने थीम पार्क का किया मुआयना
अमरावती/दि.24 – जिले के रिध्दपुर गांव में बीते दो वर्षों से 9 करोड रुपए की लागत से शेगांव की तर्ज पर थीम पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसे ग्राववासियों ने रास्ते का मुद्दा उठाते हुए बीते दो सप्ताह से रोक दिया है. गांववासियों की मांग है कि उन्हें खेतों में जाने के लिए रास्ता उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन्हें खेतों में जाने के लिए कोई परेशानी न हो.
रिध्दपुर गांव में बीते दो वर्षों से थीम पार्क का निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ है. इस थीम पार्क का निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी हो चुका है. लेकिन इस थीम पार्क के बीच में से ही खेतों में जाने का रास्ता है. रास्ते की मांग को लेकर थीम पार्क का निर्माण कार्य ग्रामवासियोेंं ने रोक दिया है. ग्रामवासियों की भावनाओं को समझते हुए 2 सफ्ताह पहले सार्वजनिक निर्माण कार्य के उपअभियंता भारत दलवी ने ठेकेदार को काम रोकने की सलाह दी थी. इसकी जानकारी अभियंता सोलंके, उपविभागीय अधिकारी मोर्शी तहसीलदार को दी. मामले की गंभीरता को ध्यान में लेते हुए नवनियुक्त जिलाधिकारी पवनीत कौर ने थीम पार्क का मुआयना किया और लोगों की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही उपविभागीय अधिकारी मार्शी भेजा जाएगा और किसानों को रास्ता भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इस समय सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अभियंता सोलंके, उपअभियंता भारत दलवी, जिला परिषद सदस्य दत्ता ढोमणे, तलाठी राजेश संतापे उपस्थित थे.