जिजाऊ बैंक की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर का सत्कार
सहकारी बैंकों के पास गिरवी संपत्ति हस्तांतरित करने की मांग
अमरावती/दि.22 – जिजाऊ कमर्शियल को.ऑप. बैंक के अध्यक्ष अविनाश काठोले, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट अध्यक्ष प्रा. अनिल बंड तथा बैंक की ओर से जिलाधिकारी पवनीत कौर का पुष्पगुच्छ तथा मां जिजाऊ की पुस्तक भेट करके स्वागत किया. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष अविनाश काठोले ने कर्ज वसूली के लिए बने सरफेसी 2002 के कानून के अनुसार एनपीए के कर्ज मामलों में वसूली होने के लिए बैंक के पास गिरवी संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया राजस्व यंत्रणा चला रही होने के कारण तथा जिलाधिकारी विविध बैंकों की संपत्ति हस्तांतरित कर रहे होने के कारण यह विषय दो वर्षो से प्रलंबित है. अत: शीघ्रता से बैंक के पास गिरवी संपत्ति हस्तांतरित करने की जिलाधिकारी से विनती की, कोरोना संक्रमण से पूर्व जो कर्ज मामले बकाया थे, जिसके कारण बैंकों का एनपीए बढ़ जाने के कारण रिजर्व बैंक की नीति के अनुसार केवल 5 प्रतिशत एनपीए बैंकों को रखना आवश्यक होने से वसूली में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसलिए प्रथम कर्मशियल कर्जधारक तथा उसके बाद अन्य बकाया कर्जधारको की संपत्ति हस्तांतरण प्रक्रिया शीघ्र ही चलाई जाएगी, ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया. उसी प्रकार अमरावती शहर में बी टेन्यर वर्ग की संपत्ति पर बैंक बोझा रहते हुए एसडीओ (राजस्व) बैंक को बिक्री प्रमाणपत्र नहीं देते. ऐसे मामले एक वर्ष से प्रलंबित हैं. जिनका निपटारा शीघ्रता से करने की विनती भी अध्यक्ष ने की. ऐसे में जिलाधिकारी का सहयोग मिलेगा, ऐसी अपेक्षा बैंक के अध्यक्ष अविनाश काठोले ने व्यक्त की.