अमरावती

मालखेड रेलवे कोरोना टीकाकरण केंद्र को जिलाधिकारी ने दी भेंट

अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों का बढाया हौसला

चांदूर रेलवे/दि.2 – मालखेड रेलवे गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना टीकाकरण सेंटर शुरु किया गया है. उपकेंद्र पर यह पहला टीकाकरण केंद्र है जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने टीकाकरण केंद्र को सदइच्छा भेंट देकर केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का हौसला बढाया और उन्हें थकना व रुकना नहीं अभी लडना है यह शब्द कहकर उनका उत्साह बढाया और पूरा सेंटर का मुआयना कर केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की सरहाना की.
ग्रामीण अस्पताल में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का हौसला बढाते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप काम कर रहे है उसी तरह से अपना कार्य जारी रखीए. इन शब्दों में कर्मचारियों की उन्होंने प्रशंसा की. ग्राम पंचायत द्बारा कोरोना उपाय योजना पर अमल किए जाने से कोरोना का हॉटस्पॉट बने मालखेड में अब कोरोना खतरा कम हुआ है. खतरे को और कम करने के उद्देश्य से मालखेड में टीकाकरण केंद्र शुरु किया गया है.
केंद्र सरकार द्बारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जारी टीकाकरण के कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है. अब गांव के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश से इसकी शुरुआत की गई है. लाभार्थियों ने आधारकार्ड, मोबाइल नंबर के जरिए अपना पंजीयन करवाकर टीकाकरण का लाभ ले ऐसा आहवान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत हुतके, ग्राम विकास अधिकारी संजय चौधरी ने किया है.
इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी इब्राहिम चौधरी, तहसीलदार राजेंद्र इंगले, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविंद्र कोवे, मंडल अधिकारी अमोल देशमुख, मालखेड उपकेंद्र के डॉ. प्रशांत हुतके, पटवारी प्रफुल्ल गेडाम, ग्रामविकास अधिकारी संजय चौधरी, कृषि सहायक पवनसिंह राठोड, पलसखेड के स्वास्थ्य अधिकारी कुणाल कसौटे, समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी निखिल कवडे स्वास्थ्य सेविका वी.सी. मोहोड, प्रीति पवार, उमेश दिघाडे, विजय डवरे, मनीष पिंजनकर, उज्वला चौधरी, निलेश दुधे, संगणक परिचालक रवि कलाने, सूरज अंबाडकर, काशीनाथ मेश्राम, बेबी पाटिल, आशा पाटिल, सविता पाटिल उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button