अमरावती

जिलाधिकारी ने की वार्षिक योजनाओं की समीक्षा

कोरोना के लिए किया 27 करोड 62 लाख का प्रावधान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6  – जिला वार्षिक योजना के विविध कामों के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान है. कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना को प्राथमिकता देते हुए कोरोना के लिए 27 करोड 62 लाख रुपए का प्रावधान किया गया. उसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामिण अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ उपकेंद्र के निर्माणकार्य व विस्तारीकरण तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि, महिला अस्पताल का निर्माण व विस्तारीकरण तथा तंत्र सामग्री खरीदी किये जाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी पवनीत कौर ने समीक्षा की और काम समय पर पूरा हो, उसी प्रकार अपेक्षित कामों के लिए समय पर प्रस्ताव प्रस्तृत करने के निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने समीक्षा बैठक में दिये.
जिला वार्षिक योजना का खर्च व नियोजन तथा कामों की समीक्षा किये जाने हेतु नियोजन भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे सहित विविध विभागों के प्रमुख तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिला वार्षिक योजना के विविध कामों के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान है. जिसमें कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना को प्राथमिकता दी गई. जिसमें पहले चरण में 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान किया गया व काम समय पर पूर्ण किये जाने के निर्देश इस अवसर पर जिलाधिकारी द्बारा दिये गये.
कृषि व सलग्न सेवा, ग्रामविकास पाटबंधारे व बाढ नियंत्रण, उर्जा मृदुसंधारण, पशु संवर्धन, मस्त्य व्यवसाय, रास्ते, जलापूर्ति, इमारत, शिक्षण, स्वास्थ्य, क्रीडा विषयक उपक्रम, औद्योगिक प्रशिक्षण, शासकीय तंत्र शालाओं का निर्माण कार्य आदि से संबंधित विविध विकास कामों के लिए वार्षिक नियोजन मेें 300 करोड रुपए का प्रावधान है. जिसमें कोरोना उपाय योजना के कामों को प्राथमिकता दी गई है. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य व विस्तारीकरण तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि व यंत्र सामग्री खरीदी आदि कार्यों के लिए 27 करोड 62 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, ऐसी जानकारी समीक्षा बैठक में जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे ने दी.

Related Articles

Back to top button