जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जलरथ को दिखाई हरी झंडी
गादमुक्त बांध-गादमुक्त शिवार योजना का लाभ लेने का किया आह्वान

अमरावती/दि.26-मृद व जलसंधारण विभाग और भारतीय जैन संघ की ओर से जलरथ को जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने हरी झंडी दिखाई.
इस अवसर पर कमलताई गवई, अपर जिलाधिकारी गोविंद दाणेज, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, ज्ञानेश्वर घ्यार, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, जिला जलसंधारण अधिकारी सुनील जाधव, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा, सोनाली कोकाटे, गोविंद कासट मौजूद रहे. जिलाधिकारी कटियार ने गादमुक्त बांध, गादयुक्त शिवार योजना किसानों के लिए फायदेमंद है. इसलिए किसानों ने स्वयं होकर आगे आकर इस योजना का लाभ लेने का आह्वान किया. जलरथ गादमुक्त बांध, गादयुक्त शिवारयोजना की नागरिकों में जनजागृति करेंगा. योजना की जानकारी देने के साथ हीं आवेदन भी भरकर लिए जाएंगे. तथा जलरथ पर क्यूआर कोड दिया जाने से नागरिक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. किसानों को बांध का गाद खेतों में डालने के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा.
केवल इंधन का खर्च संबंधित किसान को करना पडेगा. राज्य के विविध जिले में गादमुक्त बांध, गादयुक्त शिवार सफल होने से जिले में भी यह योजना चलाई जा रही है. जलरथ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक यह योजना पहुंचाई जा एगी. जिले में वर्तमान स्थिति में 117 बांध से गाद निकाला जा रहा हे. जिससे जलसंग्रह बढने के साथ-साथ कृषि भूमि उपजाउ होने मदद होगी. तथा भूजल स्तर बढकर कुओं में पानी आ रहा है. इसलिए किसानों ने इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया है.