जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ‘बालस्नेही पुरस्कार’
मान्यवरों की उपस्थिति में मुंबई में किया सम्मानित

* महाराष्ट्र राज्य बाल हक संरक्षण आयोग का उपक्रम
अमरावती/ दि. 4-महाराष्ट्र राज्य बाल हक संरक्षण आयोग की ओर से साल 2024 का ‘बालस्नेही पुरस्कार’ जिलाधिकारी सौरभ कटियार को प्रदान कर उनके द्बारा किए गये उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें सोमवार को मुंबई में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया.
यशवंतराव चव्हाण सेंटर मुंबई में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्हें महिला व बालविकास मंत्री अदिती तटकरे, राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर, डॉ. पंकज भोयर, विधायक संजय केलकर, मनीषा कायंदे, प्रशांत नारनवरे, अपर पुलिस महासंचालक अश्विती दोरजे, राज्य बाल हक संरक्षण आयोग अध्यक्षा खुशीबेन शाह की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी सौरभ कटियार के नेतृत्व में जिले में बालकों के अधिकारों के लिए अनेक प्रभावी योजना चलाई जा रही है. विशेषत: बाल विवाह प्रतिबंध, बाल कामगार निर्मूलन और शिक्षा अधिकार के अमल के लिए महत्वपूर्ण योगदान की दखल लेकर राज्य बाल हक संरक्षण आयोग द्बारा उनका पुरस्कार के लिए चयन किया गया. जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि यह पुरस्कार संपूर्ण टीम के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप पाया है. हम भविष्य में भी बालकों के कल्याण के लिए कार्यरत रहेंगे. जिलाधिकारी कटियार को पुरस्कार दिए जाने पर जिला प्रशासन तथा नागरिकों ने अभिनंदन किया.