अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दी मतदान केन्द्रों को भेंट

सभी सुविधा उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

* नागरिको को किया वोटर स्लीप का वितरण
अमरावती/दि.9– जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने विविध मतदान केन्द्रों को भेंट देकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए तथा उनके हस्ते नागरिकों को वोटर स्लीप का वितरण किया गया. जिलाधिकारी कटियार ने सभी मतदाताओं को गुलाब का पुष्प प्रदान कर उनसे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आवाहन किया.
जिलाधिकारी कटियार ने कल बडनेरा स्थित विविध मतदान केंद्रों को भेंट देकर कार्यो की समीक्षा की. इस अवसर पर पुुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, उपजिला अधिकारी विवेक जाधव उपस्थित थे. जिलाधिकारी कटियार ने मतदान केन्द्र पर दिव्यांगों के लिए सुविधा, पेयजल और बैठक की व्यवस्था आवश्यक जगह पर स्वच्छतागृह, मुलभूत सुविधा मतदान के समय कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था, ईवीएम की व्यवस्था तथा मतदान का प्रतिशत आदि को लेकर निर्देश दिए.
जिलाधिकारी कटियार ने जुनी बस्ती बडनेरा स्थित मनपा उर्दू प्राथमिक कन्या शाला क्रमांक 3, साईनगर स्थित साई बाबा विद्यालय, हलीमा उर्दू शाला, बिस्मिल्ला नगर स्थित मनपा उर्दू प्राथमिक शाला, जमील कॉलोनी स्थित मनपा उर्दू हाईस्कूल, छत्रसालगंज स्थित मनपा हिन्दी प्राथमिक शाला क्रमांक 2, वलगांव रोड स्थित जिप प्राथमिक शाला, विद्योचित अकादमी माध्यमिक शाला इन मतदान केन्द्र को भेंट दी और ‘मी मतदान करनारच’ इस सेल्फी पाइंट पर उन्होंने सभी उपस्थितों के साथ सेल्फी निकालकर मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का आवाहन नागरिकों से किया. साथ ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त कलंत्रे ने भी मतदान का संदेश दिया और उसके पश्चात मतदान की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई. इस अवसर पर चांदनी चौक से राजकमल चौक मार्ग पर मतदाता जनजागृति रैली निकाली गई.

Related Articles

Back to top button