अमरावती

महाराष्ट्र स्टार्ट अप यात्रा के प्रस्तुतीकरण का चरण सफल बनाएं जिलाधिकारी

अमरावती-/दि.7  नये उद्योजकों की अभिनव संकल्पनाओं को मूर्तरुप मिलकर उद्योजकता का विकास हो, इस उद्देश्य से महाराष्ट्र स्टार्ट अप यात्रा 2022 अंतर्गत जिला प्रशिक्षण व प्रस्तुतीकरण स्पर्धा का आयोजन 14 अक्तूबर को किया गया है. सभी विभागों को एक साथ समन्वय से इस उपक्रम को सफल बनाने के निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिये हैं.
कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्य जिला कार्यकारी समिति की सभा में वे बोल रही थी. इस समय कौशल्य विकास व रोजगार उपायुक्त सु.रा. कालबांडे, सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके, माविम के जिला समन्वयक अधिकारी सुनील सोसे, व्यवसाय प्रशिक्षण अधिकारी के. एस. विसाले, लीड बैंक व्यवस्थापक जे. के झा, आत्मा की अर्चना निस्ताने, उमेद के सचिन देशमुख, डॉ. स्वाती शेरेकर आदि उपस्थित थे. जिले की उत्तम संकल्पना राज्यस्तर पर पहुंचाकर उन्हें सफलता हासिल करने के लिए सभी विभागों ने समन्वय से प्रयास करना है. दूसरे चरण में जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर व प्रस्तुतीकरण स्पर्धा होगी. इसमें अधिकाधिक संकल्पनाओं का समावेश हो, प्रस्तुतिकरण बाबत अच्छा प्रशिक्षण दे, ऐसे निर्देश जिलधिकारी ने दिये.
स्पर्धा में जिलास्तर पर क्रमशः 25 हजार, 15 हजार व 10 हजार इस तरह प्रथम तीन पुरस्कार दिये जाएंगे. राज्यस्तरीय स्पर्धा में कृषि, शिक्षा,स्वास्थ्य, सस्टेनिबिलीटी, ई-प्रशासन, स्मार्ट आधारभूत सुविधा व अन्य क्षेत्रों बाबत संकल्पना प्रकल्पों का चयन किया जाएगा. इन प्रत्येक क्षेत्र के लिए प्रथम पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 75 हजार रुपए है. सर्वोत्तकृष्ट महिला उद्योजिका को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. यह जानकारी शेलके ने दी.

Related Articles

Back to top button