जिलाधिकारी ने दी कामगार मंडल के कार्यालय को भेट
कोरोना प्रतिबंधक उपाय पर कडा अमल किए जाने के निर्देश दिए
अमरावती/दि.10 – महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगार कल्याणकारी मंडल के जिला कार्यालय में भेंट देकर जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कोरोना प्रतिबंधक उपाय पर कडा अमल किए जाने की सूचना दी.
मंडल की ओर से विविध कल्याणकारी योजना का लाभ वितरण, ऑनलाईन पंजीयन आदि काम किए जाते है. मास्क का उपयोग करनेवाले को प्रवेश दिया जाए तथा सामाजिक अंतर रखा जायेगा. इसका ध्यान रखे. सॅनिटायजर, ऑक्सिमीटर व टेंम्परेचर गन का उपयोग करे. स्त्री व पुरूष कामगार के लिए अलग-अलग लाईन लगाये. सामाजिक अंतर रखने के लिए आकार बनाए. विविध कल्याणकारी योजना के फलक लगाये. सुरक्षा कीट वितरण जहां शुरू है वहां संबंधित का नाम , पता व वितरण का समय ऐसा फलक दर्शनी भाग में लगाए. सुरक्षा संच व अत्यावश्यक संच यह कार्यालय से कुछ दूरी पर हो. जिले के सेतु कार्यालय अथवा सीएससी सेंटर, कम्प्यूटर केन्द्र धारक निर्माण कार्य मजदूरों को ऑनलाईन कामकाज करने के लिए विहित शुल्क दे. अधिकाधिक कामगार बंधुओं की पंजीयन हो, ऐसा निर्देश जिलाधिकारी श्री नवाल ने दिया है. इस समय कामगार उपायुक्त व अनिल कुटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.