जिलाधिकारी ने किया पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभा पाटिल का स्वागत
विविध विषयों पर चर्चा कर जिले की गतिविधियों से करवाया अवगत
* दो साल के बाद फिर एक बार शहर में आगमन
* अधिकांश समय परिवार के बीच बिताया
अमरावती / दि.4– पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभा पाटिल का दो साल के पश्चात फिर एक बार अपने शहर में आगमन हुआ. रविवार को सुबह स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में जिलाधिकारी पवनीत कौर ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. साथ ही जिले की गतिविधियों से अवगत करवाकर विविध विषयों पर चर्चा की. इसी दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष तथा पारिवारिक सदस्य बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, विद्याभारती शिक्षा संस्था के मनिंदर मोगा, सतीश कडू व अन्य कर्मचारी भी पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभाताई पाटिल से मिलने विश्रामगृह पहुंचे. सभी ने उनके साथ सेल्फि ली और ताई ने सभी का हालचाल जाना.
पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभाताई पाटिल के दौरे को लेकर खास तैयारियां नहीं की गई थी. वे पारिवारिक माहौल में तथा अपनो के बीच त्यौहारों के अवसर पर केवल मेल मिलाप के लिए शहर में पधारी है. जिसके चलते पूर्व नियोजन दौरा व कार्यक्रम का उल्लेख नहीं किया गया है. रविवार को उन्होंने अपना अधिकांश समय परिवार एवं अपनो के बीच बिताया. आनेवाले एक-दो दिन तक वह शहर में रहेंगी तथा जैसे-जैसे संभव होगा वैसे-वैसे लोगों से मिलेंगी.