जिला मलेरिया कार्यालय हुआ स्थानांतरीत
पुरानी इमारत जीएमसी के हवाले, निर्मित हुए सभागृह
अमरावती/दि. 4 – जिला महिला अस्पताल (डफरिन) परिसर में स्थित जिला मलेरिया कार्यालय व हाथीरोग विभाग का कार्यालय दो दिन पूर्व नई इमारत में स्थानांतरीत हो गया है. पुरानी इमारत शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के लिए सौंप दी गई है. यहां पर अब वैद्यकीय विद्यार्थियों के लिए बडे सभागृह का निर्माण होगा, ऐसी सूत्रों ने जानकारी दी है.
डफरिन परिसर में वर्षो से जिला मलेरिया कार्यालय व हाथीरोग कार्यालय थे. लेकिन शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को मंजूरी मिलने के बाद इस वर्ष से मेडीकल कॉलेज शुरु करने की प्रक्रिया आरंभ होते ही डफरिन, इर्विन और सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल की इमारते जीएमसी को हस्तांतरीत कर दी गई है. अब वहां शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के लिए विभिन्न विभागों का नूतनीकरण जारी है. इसी के तहत इस परिसर का जिला मलेरिया कार्यालय व हाथीरोग कार्यालय भी खाली करवा लिया गया है. यह प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से चालू थी. दो दिन पूर्व ही यह दोनों विभाग के कार्यालय सांस्कृतिक भवन के सामने स्थित एसडीओ कार्यालय से सटकर सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल की तरफ जानेवाले मार्ग पर स्थित नई इमारत में स्थानांतरीत किए गए है. यह नई इमारत सुपर हॉस्पिटल के पीछे कोरोनाकाल में बनाए गए 100 बेड के भव्य सभागृह से सटकर है. पुरानी इमारत को जीएमसी के हवाले कर दिए जाने के बाद अब वहां विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल के लिए सभागृह का निर्माण किया जानेवाला है, ऐसा सूत्रों ने बताया.