अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला मराठी पत्रकार संघ का पुरस्कार समारोह परसों

दोनों सांसद डॉ. बोंडे और वानखडे की उपस्थिति

* भाउ तोरसेकर को जीवनगौरव तथा श्रीमंत माने को राज्यस्तरीय पुरस्कार
अमरावती /दि.25– अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन परसों 27 जनवरी को दोपहर 4 बजे हव्याप्रमं के सोमेश्वर पुसदकर ऑडिटोरियम में प्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य एवं मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया है. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे और लोकसभा सदस्य बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री बच्चू कडू एवं श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी लेखनी से मौल्यवान योगदान करने वाले महनीय व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा. जिनमें दादासाहब कालमेघ स्मृति राज्यस्तरीय जीवनगौरव पुरस्कार से प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभलेखक गणेश वसंत उर्फ भाउ तोरसेकर का सम्मान होगा. उसी प्रकार जुगलकिशोरजी अग्रवाल स्मृति राज्यस्तरीय पुरस्कार से दैनिक लोकमत नागपुर के संपादक श्रीमंत माने को गौरवान्वित किया जाएगा. राहुल गडपाले पुरस्कृत विभागस्तरीय पुरस्कार से दैनिक भास्कर नागपुर की उपसंपादक गीता तिवारी, विदर्भ मतदार पुरस्कृत जिलास्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से दैनिक सकाल के जिला प्रतिनिधि सुरेंद्र चापुरकर और दैनिक जनमाध्यम पुरस्कृत जिलास्तरीय ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार से धामणगांव के मंगेश भुजबल को सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम में सभी से उपस्थित रहने का अनुरोध मराठी पत्रकार संघ के महासचिव प्रफुल्ल घवले, सुधीर भारती, उपाध्यक्ष उल्हास मराठे, डॉ. चंदू सोजतिया, संजय शेंडे, अरुण जोशी, अरुण तिवारी, अनूप गाडगे, पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष विजय ओडे, सुनील धर्माले, संजय बनारसे, प्रणय निर्वाण, गौरव इंगले, हेमंत निखाडे, मंगेश तायडे, पद्मेश जायस्वाल, उज्वल भालेकर, शंकर जायस्वाल, सुरेंद्र आकोडे, नीतेश राउत, अमर घटारे, स्वप्निल उमप, विजय धामोरीकर, छाया कालमेघ, डॉ. लोभस घडेकर, सुधीर केने, यशपाल वरठे, मनोहर परिमल, अशोक जोशी, बबलू दोडके और संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया है.

Back to top button