अमरावती

जिले मातृवंदना सप्ताह प्रारंभ

50 स्वास्थ्य केंद्र के लोग पहुंचे घर-घर

अमरावती -दि .3  जिले में शुक्रवार से प्रधानमंत्री मातृवंदना सप्ताह का प्रारंभ हुआ. पहले ही दिन 50 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोगों ने घर-घर जाकर जानकारी दी और गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह दी. शनिवार को सभी लाभार्थी महिलाओं के नाम दर्ज कर अंतिम चरण के लाभ हेतु कागजात जमा किये गये. यह सप्ताह 7 सितंबर तक चलेगा. जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्बारा सप्ताह में बढिया काम करने वाले केंद्र और उसके कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
* क्या हैं मातृवंदना योजना
प्रधानमंत्री ने मातृवंदना सप्ताह क्रियान्वित करने के निर्देश दिये हैं. जिसमें योजना में के तहत महिला को तीन चरणों मेें 5 हजार रुपए का लाभ दिया जाता हैं. अस्पताल में नाम दर्ज कराने के बाद 1 हजार रुपए तथा बाद में 2 हजार और बच्चे के जन्म तथा टीकाकरण पश्चात 2 हजार रुपए की राशि दी जाती हैं. जिन महिलाओं के पास नौकरी नहीं हैं. उनके लिए यह योजना लागू हैं.

Related Articles

Back to top button