अमरावती

जयहिंद लोक चलवल की जिला बैठक

रचनात्मक कार्यो पर बल

अमरावती/दि.27– विधायक सत्यजीत तांबे की पहल से जयहिंद लोक चलवल का पूरे राज्य में विस्तार किया जा रहा है. यह जन आंदोलन रचनात्मक कार्यो औ कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने शुरु किया गया. अमरावती जिले में जयहिंद के काम को आगे बढाने विधायक तांबे के निर्देश पर आज सवेरे सर्किट हाउस में बैठक हुई. जिसमें गणेश गुंजाल, तुषार गाईकर, बबलू वाडेकर, श्रीकृष्ण पखाले और अन्य उपस्थित थे. यह भी बता दें कि पूर्व विधायक डॉ. सुधीर तांबे ने 22 वर्ष पूर्व इस चलवल का आरंभ किया था. राज्यस्तर पर युवा इस संगठन के साथ जुडे हैं. मुंबई में हुई वैश्विक परिषद में 2 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया था. चुनिंदा 300 युवक-युवतियों ने परिषद में सहभाग किया. अब शेष युवकों को सहभागी करने प्रत्येक जिले में बैठक ली जा रही है. अमरावती में संगठन का कार्य अधिक तत्परता से होगा.

Back to top button