अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑनलाइन धोखाधडी में जिले के लोगों के 2.31 करोड डूबे

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 33 मामले दर्ज

* अधिक मुनाफे के चक्कर में गवाई करोडों की जमापुंजी
अमरावती/दि.21– सोशल मीडिया के जरिए स्टॉक निवेश, शेयर मार्केट, इनवेस्टमेंट, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, इजी मनी, टास्क बेस, केवाईसी अपडेट् कुरियर, डिजिटल अरेस्ट, मैट्रिमोनी, मोबाइल फोन रिचार्ज, गूगल एडिट, एनीक जैसे साइबर अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं. बीते 3 माह में जिले के शहर और ग्रामीण साइबर पुलिस थाना अंतर्गत ऑनलाइन धोखाधड़ी के 33 मामले दर्ज किए गए. इसमें जिलावासियों से ऑनलाइन 2 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई.
निवेश करने पर अधिक मुनाफा कमाने, नौकरी के झांसे में आकर करोड़ों की राशि गंवाई है. इन साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के बैंक खातों का पता लगाकर सीज करने की प्रक्रिया में साइबर पुलिस जुटी है. साथ ही इन जैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए लगातार जनजागरुता अभियान साइबर पुलिस के माध्यम से चलाया जा रहा है. फिर भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं.

* शहर में सर्वाधिक आरएस 1.70 करोड़ ऑनलाइन ठगे
वर्ष 2025 में 1 जनवरी से 31 मार्च तक शहर और ग्रामीण साइबर पुलिस थाने में 33 ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज किए है, जिसमें अधिकतर मामले शेयर मार्केट और स्टॉक इनवेस्टमेंट से संबंधित हैं. इसमें शहर साइबर पुलिस थानांतर्गत कुल 12 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 1 करोड़ 70 लाख 73266 रुपए ठगे गए, जबकि ग्रामीण में 11 साइबर क्राइम से संबंधित मामले दर्ज किए है. इसमें 60 लाख 35886 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. इसी तरह तीन माह में कुल 33 ऑनलाइन ठगी के मामले में जिलावासियों को 2 करोड़ 31 लाख 9152 रुपए ठगे गए. साइबर पुलिस इन बैंक अकाउंट धारकों धारकों के बारे में जानकारी जुटा रही है. कई बैंक खातों को सीज करके राशि रोकने में पुलिस को सफलता मिली है. संबंधित बैंकों से पत्र व्यवहार कर उन्हें वापस पाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

* सोशल मीडिया पर कई फर्जी लिक और अकाउंट बने हैं. इन्हें क्लिक करने से परहेज करें. किसी भी अनजान ट्रेडिंग वाले वाट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से निवेश करने से बचें. सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी और सतर्कता से करें.
– अनिकेत कसार,
एपीआई, सिटी साइबर पुलिस.

Back to top button