अमरावती

जिला पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ऑलआउट

खुद एसपी बारगल पूरी रात रहे ऑन रोड

* कई स्थानों पर की गई नाकाबंदी, 1,217 वाहनों की हुई जांच
* 270 बदमाशों की पुलिस के समक्ष पेशी
* आगामी दुर्गोत्सव के मद्देनजर उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम
अमरावती/दि.9– आगामी सार्वजनिक उत्सव के दौरान अपराधियों में दहशत निर्माण होकर कानून व्यवस्था बरकरार रहे, इस दृष्टि से पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में 7 अक्तूबर की रात 12 बजे से 8 अक्तूबर को तड़के 5 बजे तक पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन ऑलआउट चलाया गया. अचानक चलाये गये इस अभियान के दौरान जिले के राज्य की सरहद पर सशस्त्र नाकाबंदी कर कुख्यात अपराधियों की तलाश की गयी. आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी ली गयी.
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के ढाबे, होटल, लॉज की तलाशी लेते हुए कई तड़ीपार आरोपियों व पकड़ वारंट के आरोपियों की तलाश की गयी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में अवैध व्यवसाय करने वालों की भी जांच-पडताल की गयी. अभियान के दौरान मोर्शी के डकैती के अपराध में वांटेंड रहने वाले आरोपी करीमोद्दीन नईमोद्दीन को एलसीबी ने गिरफ्तार किया और तड़ीपारी का आदेश तोड़कर प्रवेश करने वाले आरोपी घनश्याम नंदवंशी (परतवाड़ा) व गोकुल खंडारे (52, कोकर्डा) को गिरफ्तार किया. उसके साथ ही अवैध तरीके से हथियार लेकर घूमने वाले रोहित बेठे (अचलपुर), मोहन राउत (पोरगव्हाण), बैकुंठ वानखडे (बुरहानपुर) को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, रात 12 बजे से तडके 5 बजे तक चले इस अभियान में स्वयं पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने भी हिस्सा लिया. साथ ही इस अभियान में 4 पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षक सहित कुल 66 पुलिस अधिकारी व 572 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया.

* 278 अपराधियों की जांच
इस अभियान के संदर्भ में ग्रामीण पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक सचिन बेदरकर (कांडली), शेख इब्राहिम शेख मोहम्मद (अचलपुर) व आकाश इंगोले (अंजनगांव) यह रात के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में घूम रहे थे. संदेह के आधार पर पुलिस ने तत्काल उन्हें धर दबोचा. पुलिस के रिकार्ड पर निगरानी बदमाश, प्रॉपर्टी से संबंधित अपराध, हथियार अधिनियम के अपराध, अमल पदार्थ के अपराध, गुटखा बिक्री के अपराध में कुल 278 अपराधियों की जांच की गयी. 1217 वाहनों की तलाशी ऑलआउट ऑपरेशन के दौरान 1217 वाहनों की तलाशी ली गयी. 90 वाहन चालकों पर 21 हजार 500 रुपए का जुर्माना ठोका गया. अवैध शराब के 32 केसेस बनाकर 53 हजार 230 रुपए का माल बरामद किया. अचलपुर, दर्यापुर, सरमसपुरा में गुटखा कार्रवाई के 4 केसेस बनाकर 79,300 रुपए का माल पकड़ा. आसेगांव पूर्णा में अवैध तरीके से रेती की ढुलाई करते समय एक मामले में 3 लाख का माल बरामद किया. पकड़ वारंट के 35 आरोपी गिरफ्तार किये गये. 64 जमानती वारंट व 222 लोगों को समन सौंपे गये.

Related Articles

Back to top button