अमरावतीमुख्य समाचार

गणेशोत्सव को लेकर जिला पुलिस मुस्तैद

32 को किया गया तडीपार, 37 के प्रस्ताव तैयार

* 4 पर एमपीडीए की कार्रवाई, 4 प्रस्ताव विचाराधीन
* 2746 पर विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां
* एसपी बारगल के निर्देश पर 31 ग्रामीण थाने पूरी तरह चौकस
अमरावती /दि.12- आगामी 19 सितंबर से शुरु होने जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व के मद्देनजर जिला ग्रामीण पुलिस पूरी तरह से चूस्त-दुरुस्त होकर बडी मुस्तैदी के साथ काम पर लगी हुई है. ताकि 10 दिवसीय गणेशोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मने और इस दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति को कायम रखा जा सके. इसी बात की मद्देनजर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के आदेश पर जारी वर्ष के दौरान अब तक 32 लोगों को तडीपार किया जा चुका है और 37 लोगों को तडीपार करने का प्रस्ताव तैयार है. वहीं गणेशोत्सव पर्व के मद्देनजर पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले 17 कुख्यात आरोपियों को तडीपार करने पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा अब तक 4 कुख्यात अपराधियों पर एमपीडीए की कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साल के लिए जेल में स्थानबद्ध किया गया है. साथ ही 4 अन्य कुख्यातों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव विचाराधीन है.
इन सबके साथ ही ग्रामीण पुलिस द्बारा विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जिले में अवैध धंधे करने वाले 2746 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. जिसके तहत धारा 107 के अंतर्गत 1026, धारा 110 के अंतर्गत 107, सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत 196, धारा 149 के अंतर्गत 1684, धारा 151 (1) अंतर्गत 40, धारा 55, 56 व 57 के अंतर्गत 17 तथा दारुबंदी कानून की धारा 93 के अंतर्गत 202 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. इन सबके साथ ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने गणेशोत्सव पर्व दौरान जिले के सभी 31 ग्रामीण पुलिस थानों को कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु पूरी तरह से मुस्तैद रहने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है और कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए है. इसके अलावा एसपी बारगल ने सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों से आवाहन किया है कि, वे अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस थानों से गणेशोत्सव हेतु आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करें और पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्बारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाए.

Related Articles

Back to top button