जिले को मिली 533 करोड रूपये की मुआवजा राशि
जिले को मिली 533 करोड रूपये की मुआवजा राशि
अमरावती/दि.22- विगत जुन व जुलाई माह के दौरान जिले के 60 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि होने के चलते 2,91,919 किसानों के 3,08,212 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती-किसानी व फलबागानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ था. जिसका मुआवजा देने हेतु एसडीआरएफ के मानकों से दुगनी दर और तीन हेक्टेयर की मर्यादा में 533 करोड रूपयों का अनुदान अमरावती जिले को राज्य सरकार से प्राप्त हुआ है. जिसे आज जिला प्रशासन द्वारा संबंधित तहसीलों को वितरित कर दिया गया.
जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक 2,40,980 किसानों के 2,56,955 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 फीसद से अधिक नुकसान हुआ है. जिसके लिए 13 हजार 600 रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 349.45 करोड रूपयों की मांग की गई थी. जिसमें 1,07,681 हेक्टेयर में सोयाबीन, 91,446 हेक्टेयर में कपास, 37,783 हेक्टेयर में तुअर, 12.35 हेक्टेयर में मूग, 79.76 हेक्टेयर में उडद, 1.75 हेक्टेयर में तिल्ली, 10,540 हेक्टेयर में मक्का, 5,091 हेक्टेयर में ज्वार, 146 हेक्टेयर में मिरची तथा 3,673 हेक्टेयर में अन्य फसलों का अतिवृष्टि के चलते नुकसान हुआ था. जिसके लिए अमरावती जिले को 349.49 करोड रूपये प्राप्त हुए है. इसके अलावा बहुवार्षिक व साग-सब्जी जैसी फसलों के लिए 3.38 करोड रूपये तथा फलबागान के लिए 18.03 करोड रूपये का अनुदान प्राप्त होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है. राज्य सरकार से नुकसान की भरपाई हेतु प्राप्त इस निधी का आज जिलाधीश कार्यालय द्वारा तहसील निहाय वितरण किया गया. जहां से इस निधी को नुकसान प्रभावितों के बीच वितरित करने की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.
* खेतों की मिट्टी बहने से हुए नुकसान के लिए 9.04 करोड रूपयों की निधी
जिले में विगत जुन व जुलाई माह के दौरान हुई अतिवृष्टि के चलते नदी-नालों में बाढ आ जाने की वजह से नदी-नालों के किनारे स्थित खेतों की उपजाऊ मिट्टी बडे पैमाने पर बह गई. साथ ही कई खेतों में बाढ व बारिश के पानी की वजह से जलजमाव वाले हालात बन गये. जिससे हुए नुकसान के लिए 2 हेक्टेयर की मर्यादा में 9 करोड 4 लाख 88 हजार रूपये की निधी अमरावती जिले को प्राप्त हुई है.