अमरावती

जिला रेस्क्यू दल का मालखेड तालाब पर मानसून पूर्व प्रात्याक्षिक

तालाब में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला

अमरावती/ दि. 7– चांदुर रेलवे मार्ग पर स्थित मालखेड तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक परिश्रम के बाद संबंधित व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला. इस घटनाक्रम को देखकर तालाब परिसर में खलबली मच गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि यह जिला रेस्क्यु दल का मानसून पूर्व प्रात्याक्षिक (मॉकड्रील) हैं. तब नागरिकों ने राहत की सांस ली.
मानसून पूर्व जिला खोज व बचाव दल द्बारा मंगलवार 6 जून को चांदुर रेलवे रोड स्थित मालखेड तालाब पर जिलाधिकारी, निवासी उपजिलाधिकारी के मार्गदर्शन में तथा चांदुर रेलवे के तहसीलदार की मौजूदगी में आनेवाली आपदा से बचाव का प्रात्याक्षिक किया गया. इस प्रात्याक्षिक में तहसील के पटवारी, मंडल अधिकारी पुलिस पाटिल, आपदा मित्र ने बाढ का प्रात्याक्षिक व बाढ में डूबने वाले व्यक्ति को सुरक्षित बचाने बाबत प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक के रूप में खोज व बचाव दल के दीपक डोलस, सचिन धरमकर, विशाल निमकर, अमोल पवार, गजानन वाडेकर, आकाश निमकर, गणेश जाधव, अर्जुन सुंदरडे, देवानंद भुजाडे का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button