![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-61-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12-अमरावती जिले के सर्वोदय मंडल की ओर से लोकसेवक व सर्वोदय मित्रों की सभा 8 फरवरी को स्नेहदीप टेक्निकल इन्स्टिट्यूट राठी नगर में आयोजित की गई. सभा में जिले की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी घोषित की गई. मंडल के जेष्ठ सदस्य वसंतराव केदार प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र सिंह राजपूत की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का चयन किया गया. कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष पद पर भाई प्रफुल्ल कुकडे, कार्याध्यक्ष नरेंद्र तायवाडे, उपाध्यक्ष संजय चोपडे, साहेबराव खंडारे, कोषाध्यक्ष हषार्र् सगणे, सचिव आशीष देशमुख, सहसचिव शुभम दमाहे, प्रसिद्धी प्रमुख दिलीप लाडे, सदस्य विजया करोले, भाग्यश्री खडेकर, ईश्वरी तायवाडे, सरिता लाडे, प्रवीण बुबना, सिद्धार्थ झटाले आदि का चयन किया गया. तथा मार्गदर्शक मंडल में मनीष पाटील, महेश देशमुख, प्रवीण राऊत, सतीश प्रेमलवार, दिगंबर मेश्राम, प्रकाश ठाकरे का समावेश है. कार्यकारिणी की घोषणा सभा के अध्यक्ष वसंत केदार व प्रमुख मार्गदर्शक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने की. नवनियुक्त कार्यकारिणी का जिले के लोकसेवक व सर्वोदय मित्रों ने अभिनंदन किया.