अमरावती

जिले की शाला, आंगनवाडियां होगी ‘पानीदार’

जल जीवन मिशन द्वारा होगी पानी की समस्या हल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – जिला परिषद अंतर्गत आने वाली सभी शालाओं को तथा आंगनवाडियों को अब पानी की समस्या से निजात मिलेगी. कायमस्वरुपी इस समस्या का निवारण शासन की ओर से किया जा रहा है. शासन की ओर से चलाए जा रहे ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से गांव की शालाओं तथा आंगनवाडियों में जलापूर्ति की जाएगी. इस मिशन अंतर्गत लगभग १५०० शालाओं का समावेश किया जाएगा.
जिला परिषद अंतर्गत शालाओं व आंगनवाडियों में बिजली व पानी का प्रश्न हमेशा ही चर्चा में रहा है. अनेकों बार शालाओं को पानी खरीदना पडता है. पानी का खर्च शिक्षक या फिर शालाओं के मुख्यध्यापकों द्वारा किया जात है. ग्रीष्मकाल में पानी का प्रश्न गंभीर हो जाता है. ग्रामवासियों को दूर दराज से पानी लाना पडता है.
पानी की समस्या को ध्यान में रखकर १०० फीसदी जलापूर्ति के संदर्भ में १०० दिन अभियान चलाया जाएगा. जिसमें गांवो की प्रत्येक शालाओं व आंगनवाडियों में ग्राम पंचायत की ओर से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. योजना में आने वाला खर्च ग्रामपंचायतो को १५ वें वित्त आयोग की निधि से जल मिशन अंतर्गत दिया जाएगा. जिसमें अब जिले की प्रत्येक शाला व आंगनवाडियां पानीदार होगी.

Related Articles

Back to top button