अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला समाज कल्याण अधिकारी डी. एम पुंड ने किया मलिक दलण केंद्र का उद्घाटन

अपंग जनता दल संगठन की मदद से दिव्यांग ने शुरु किया आटा चक्की

अमरावती/दि.27 अपंग जनता दल यह एक सामाजिक संगठन के साथ ही समय-समय पर दिव्यांगो की मदद हेतु दौडती है. वही दिव्यांग बंधुओं के रोजगार हेतु भी यह संगठन हमेशा अग्रसर रहती है. संगठन की मदद से पिछले दिनों संगठन के कार्यकता फारुख शाह के मलिक दलण केंद्र का उद्घाटन जिला समाज कल्याण अधिकारी डी. एम. पुंड हस्ते किया गया.
बंदे नवाज नगर, डी. एड. कॉलेज रोड स्थित इस दलण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर पुंड सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरावती मनपा दिव्यांग कल्याण विभाग के धनंजय शिंदे ने की विशेष अतिथी के रुप में श्री. महावीर निवासी अपंग छात्रावास एवंम पुनर्वसन केंद्र, भानखेडा अध्यक्ष सुधाकर काले व पत्रकार व अपंग जनता दल संस्थापक अध्यक्ष शेख अनिस तथा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी जि. सा. रुग्णालय दिव्यांग विभाग प्रमुख प्रमोद भक्ते, पत्रकार नासीर हुसैन, शहीद खान, शोएबोद्दिन, राजिक शाह (राज्य महासचिव अपंग जनता दल), मयूर मेश्राम (अमरावती जिला अध्यक्ष अपंग जनता दल), धनश्री पटोकार (अमरावती महिला जिला अध्यक्ष अपंग जनता दल), राहुल वानखडे (अमरावती जिला सचिव अपंग जनता दल) मो. राजिक, मो. इलियास तेजस नांनावरे कांचन कुकडे, संदीप जयस्वाल, नासिर बेग व कार्यक्रम के आयोजक अमरावती शहर अध्यक्ष शेख रुस्तम सह अनेक दिव्यांग बंधु उपस्थित थे.

Back to top button