अमरावती

जिला तैलिक समिति की कार्यकारिणी बर्खाश्त

धर्मदाय आयुक्त ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

अमरावती/दि.23 – तेली समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली अमरावती जिला तैलिक समिति की कार्यकारिणी बर्खाश्त करने का महत्वपूर्ण फैसला धर्मदाय आयुक्त व्दारा सुनाए जाने के कारण समिति के अध्यक्ष बाबासाहब शिरभाते, सचिव नामदेव गुल्हाने पद से हट गए है. पिछले कुछ वर्षों से शुरु हुई इस न्यायालयीन लडाई में संजय आसोले गुट की जीत हुई है.
जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर 2019 को ली गई आमसभा अवैध है तथा अधिकांश सदस्यों को चुनाव के अधिकार से वंचित रखा गया. आमसभा में उपस्थिति ज्यादा दिखाते हुए गलत प्रस्ताव लेकर नकली हस्ताक्षर किये गए. इस तरह कई आपत्तियां उठाते हुए प्रहार के संजय आसोले गुट की ओर से धर्मदाय आयुक्त के समक्ष याचिका दायर की गई थी. धर्मदाय आयुक्त की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने पर यह निर्णय भी सुनाया. धर्मदाय आयुक्त ने 15 दिसंबर 2019 के दिन नामदेव गुल्हाने व्दारा ली गई आमसभा को गलत ठहराया. उसी तरह पीपीआर पर 2003 में अध्यक्ष बाबासाहब शिरभाते व उपसचिव नामदेव गुल्हाने के नेतृत्व वाली कार्यकारी कार्यरत थी. उसका कार्यकाल पहले ही समाप्त हो जाने के कारण उस कार्यकारिणी को पीपीआर से निकालने के साथ ही आज की तारीख में कोई भी कार्यकारिणी अस्तित्व में नहीं होने का महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए अदालत ने अध्यक्ष व सचिव को जोरदार झटका देते हुए पद से अलग किया.

Back to top button